खूबसूरत नृतकी और राजा

एक हसीन लड़की एक राजा के दरबार में डांस कर रही थी (राजा बदसूरत था) निवेदन के बाद, लड़की ने राजा से, एक सवाल की इजाजत मांगी, राजा ने कहा कि पूछो!
लड़की ने कहा कि गुस्ताखी माफ हो सरकार, लेकिन 'जब खुदा हुस्न और खूबसूरती बांट रहा था, तो आप कहां थे?
राजा ने गुस्सा नहीं किया, बल्कि मुस्कुराते हुए कहा-'तुम हुस्न की लाइन में खड़ी हुस्न ले रहीं थीं, तो मैं किस्मत की लाइन में खड़ा किस्मत ले रहा था और आज तुम जैसी हुस्नवालियां मेरी गुलाम हैं।
राजा ROCKED लड़की SHOCKED
इसीलिए किसी शायर ने कहा है
''हुस्न न मांग ''नसीब मांग ऐ दोस्त
''हुस्न वाले अक्सर नसीब वालों के गुलाम हुआ करते हैं....
हुस्न वाले तो अक्सर नसीब वालों के गुलाम हुआ करते है ... " जो भाग्य में है, वह भाग कर आएगा, जो नहीं है, वह आकर भी भाग जाएगा

यहाँ सब कुछ बिकता है दोस्तों रहना जरा संभाल के, बेचने वाले हवा भी बेच देते हैं गुब्बारों में डाल के,
सच बिकता है, झूट बिकता है, बिकती है हर कहानी, तीनों लोक में फेला है, फिर भी बिकता है बोतल में पानी अब बिक रहा है चाँद, कही गगन बिक न जाये, डर है कही आने वाले दिन मे सुरज की तपन बिक न जाये,
कभी फूलों की तरह मत जीना, जिस दिन खिलोगे, टूट कर बिखर् जाओगे, जीना है तो पत्थर की तरह जियो; जिस दिन तराशे गए, भगवान " बन जाओगे ... !!!!

बंद कर दिया सांपों को सपेरे ने यह कहकर, अब इंसान ही इंसान को डसने के काम आएगा । आत्महत्या कर ली गिरगिट ने सुसाइड नोट छोडक अब इंसान से ज्यादा मैं रंग नहीं बदल सकता ।
गिद्ध भी कहीं चले गए, लगता है उन्होंने देख लिया, कि इंसान हमसे अच्छा नोंचता है ! कुत्ते कोमा में चले गए, ये देखकर, क्या मस्त तलवे चाटता है इंसान !

कोई टोपी, तो कोई अपनी पगड़ी बेच देता है, मिले अगर भाव अच्छा, जज भी कुर्सी बेच देता है ! जला दी जाती है ससुराल में अक्सर वही बेटी, जिसकी खातिर बाप किडनी बेच देता है !
धन से बेशक गरीब रहो, पर दिल से रहना धनवान, अक्सर झोपड़ी पे लिखा होता है : " सुस्वागतम " और महल वाले लिखते हैं: " कुत्तों से सावधान " दोस्तों स्टोरी कैसी लगी ऐसी कहानी आप लोगो के बिच हमेशा लाता रहूंगा स्टोरी पढ़ने के लिये FOLLOW भी कर सकते हैं

कैसा लगा कहानी कमेंट में जरूर बताये

Popular posts from this blog

कभी कभी मेरे दिल मैं ख्याल आता हैं

मकराना के पिक्चर मेन "महेन्द्र परिहार नांदोली मेड़तिया"