मकराना के पिक्चर मेन "महेन्द्र परिहार नांदोली मेड़तिया"

Sabnews Makrana(लेखक गजेन्द्र बिल्लू): मकराना ग्राम पंचायत नांदोली मेड़तिया के महेन्द्र परिहार एक ऐसे व्यक्ति है, जिन्हें लोग इनकी अपनी वेशभूषा व अपने निराले अंदाज से पहचानते हैं, जिन्हें लोग "मकराना के पिक्चर मेन" के नाम से जानते है । इनका कहना है कि हमारी राजस्थान की पुरुष वेशभूषा धोती-कुर्ता का प्रचलन कम हो गया , मुझे राजस्थानी वेशभूषा पर बहुत गर्व है ,मैं इसे जीवित रखना चाहता हूं । यह जिस भी कार्यक्रम में जाते हैं वहा राजस्थानी वेशभूषा के साथ एक अलग व निराले अंदाज में नजर आते हैं । लोगों की निगाहें इनकी ओर पड़ने लगती है , कोई हंसता है तो कोई कहता है क्या बात है "मकराणा का शूरा"। यह जिस भी व्यक्ति से मिलते है, चाहे जान पहचान वाला हो या वह इनसे पहली बार मिल रहा हो यह उसके साथ फोटो(सेल्पी) लेना नही भूलते । इनसे मिलने के बाद व्यक्ति को इनका व्यवहार अच्छा लगने लगता है । यह सामाजिक कार्यकर्ता व अच्छे राजनीतिज्ञ भी माने जाते है । इनकी समाजिक व राजनीतिक दृष्टिकोण से समाज में अच्छी पहचान है । यह मकराना विधायक जाकीर हुसैन गैसावत के बहुत करीबी माने जाते है। 
कवि : गजेंद्र बिल्लू (sab news)
वाह रे म्हारे मकराणा रा शूरा..।।
तने लोग थारा पहनावा सू पहचाणे
तने लोग थारा निराला अंदाज सू जाणे
वाह रे म्हारे मकराणा रा शूरा..।।
तने मकराणा रो पिक्चर मेन केर बुलावे
तने धोती-कुर्ता वालो केर बतलावे
वाह रे म्हारे मकराणा रा शूरा..।।
तू राजस्थानी पहणावा ने अपनावे
तू राजस्थानी संस्कृति ने बचावे
तू राखे ई मायड़ भाषा रो मान सम्मान 
वाह रे म्हारे मकराणा रा शूरा..।।
तू जाति ,धर्म भेद मिटावे
तू लोगा ने राम-राम, आदाब, जयभीम केर बतलावे 
वाह रे म्हारे मकराणा रा शूरा...वाह रे म्हारे नांदोली गांव रा भाया
लोगा ने थारी बाता घणी फुटरी लागे 
जद तू थारी कहाणी बतार नाम महेन्द्र गांव नांदोली मेड़तिया बतावे ।

#mahendraparihar #makranapichermen #sabnews

Popular posts from this blog

कभी कभी मेरे दिल मैं ख्याल आता हैं