मेघवाल समाज सुधार सेवा समिति, गच्छीपुरा में प्रतिभाओं व भामाशाहों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । 31 दिसम्बर 2023

Sab News Makrana संवाददाता गजेंद्र बिल्लू : 31 दिसम्बर रविवार को गच्छीपुरा मे मेघवाल समाज सुधार सेवा समिति गच्छीपुरा के तत्वावधान में 27वां प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नागौर (डीडवाना-कुचामन) जिले के समस्त मेघवाल समाज की प्रतिभाओं व भामाशाहों का सम्मान किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता RAS भँवरलाल जनागल ने की और आयोजन के मुख्य अतिथि मेङता विधायक लक्ष्मणराम मेघवाल रहे। इस कार्यक्रम को संबोधित ADM रामचंद्र गरवा व राहुल मेघवाल ने किया । समारोह में 66 राजकीय कर्मचारी , 80 विद्यार्थी ,45 भामाशाह, 55 अन्य लोगों का सम्मान किया गया ।
इस सम्मान समारोह में मेड़ता सिटी विधायक लक्ष्मण मेघवाल, ज्ञान ज्योति फ्री कोचिंग सेंटर, उदयपुर के संस्थापक राहुल मेघवाल , RAS बी.एल. जनागल, समिति के पूर्व सरक्षंक किशनाराम गौड़, पूर्व RMG शाखा प्रबंधक छोटूराम गौड, समिति अध्यक्ष ओंकारलाल भाटी , उपाध्यक्ष रतनलाल तालापा, जगदीश दुबरिया, सचिव देवीलाल बेरवाल , उपसचिव कमल किशोर पिपरालिया, कोषाध्यक्ष धनाराम गौड़, छात्रावास प्रभारी अजय लाडना, मीडिया प्रभारी दिनेश लाडना , सदस्य: गिरधारी परिहार , कैलाश लाडना, मोतीराम रोलहण, मनोज लाडना, भुगानाराम बणिया, शंकर लाल आर्य, देवी लाल, चेनाराम, राजूराम जोड़, बनवारी मेहरा, बुद्धाराम, देवेंद्र मलिंडा, जगदीश आदि उपस्थित रहे।
,समिति के नए सदस्य के रुप में महेन्द्र परिहार नांदोली मेड़तिया को मनोनित किया गया।
समिति के नए सदस्यों में बाबूलाल सेलवाड़ जसवंतपुरा, रामदेव कांटीवाल अलतवा, सुनील मेहरा पट्टी डोबरिया, लहरी मेहरा डोबडी कल्ला आदि चुने गए ।
ज्ञान ज्योति कोचिंग सेन्टर ,उद‌य‌पुर के संस्थापक राहुल मेघवाल ने जोशीले भाषण में बताया कि प्रत्येक प्रतिभा को उच्च धारणा यानि आफिसर बनने की रखनी चाहिये। और जो उच्च पद पर है उन्हें समाज में सहयोग की भावना रखनी चाहिये ।
इस आयोजन मे मेघवाल समाज के अन्य कार्यकर्ता व समाजसेवी गंगाराम तानाण रुघाराम साणेल कैप्टन चिंडालिया, प्रकाश मेहरड़ा, संत तेजाराम, स्थानीय सरपंच सुरेश मेघवाल, दिनेश पाटोदिया, शीशराम चिणानिया, भंवरलाल सांभरिया, हरीश मेहरा, छोटूराम गौड़, शांतिदेवी लाडना, गुलाबचंद जिंदल,भीखाराम, बंशीलाल भाटी, शिक्षाविद् बाबूलाल बुनकर व विजयलक्ष्मी बुनकर, हेमाराम रोहलन, अर्जुनराम लूणा, देवाराम गूडेसर आदि उपस्थित रहे।
#sabnews #mkrana #sabnewsmakrana

Popular posts from this blog

कभी कभी मेरे दिल मैं ख्याल आता हैं

मकराना के पिक्चर मेन "महेन्द्र परिहार नांदोली मेड़तिया"