Posts

Showing posts from January, 2024

परबतसर मारवाड़ री आन, बान, शान और विकास है ओ जसराणा रो भायों.....

Image
Sab News परबतसर (संपादक व कवि गजेन्द्र मेघवाल बिल्लू) परबतसर मारवाड़ री आन ,बान ,शान और विकास है ओ जसराणा रो भायो....। वाह रे म्हारे जसराणा रा भाया.. वाह रे म्हारे जाटणी रा जाया..।। जद तू परबतसर में आयो तो  ए युवा साथ निभायों तब तू परबतसर में पहचान बन के  छायों वाह रे म्हारे जाटणी रा जाया.. वाह रे म्हारे जसराणा रा भाया..।।  जद तू परबतसर री आवाज बण के आयो  तब ए युवा, बुजुर्ग, माताएं, बहेणा नें आगे बढ़ायों वाह रे म्हारे जाटणी रा जाया.. वाह रे म्हारे जसराणा रा भाया..।। जद तू परबतसर रो विधायक बण के आयो तब तू विधानसभा क्षेत्र रो मान सम्मान बढ़ायों वाह रे म्हारे जाटणी रा जाया.. वाह रे म्हारे जसराणा रा भाया..।। जद तू गांवा री सड़का रो विकास करायों  तब तू लोगा रे मन में छायों  जर तन दूबारे विधायक बणायों वाह रे म्हारे जाटणी रा जाया.. वाह रे म्हारे जसराणा रा भाया..।। जद तू परबतसर रे छात्रावास रो विकास करायों  तब तू दलिता के मन में छायों जद तू अस्पताळा रो विकास करायों  तब तू निर्धन रो मसीहा कहलायों वाह रे म्हारे जाटणी रा जाया.. वाह रे म्हारे जसराणा रा भाया.....

मकराना के पिक्चर मेन "महेन्द्र परिहार नांदोली मेड़तिया"

Image
Sabnews Makrana(लेखक गजेन्द्र बिल्लू): मकराना ग्राम पंचायत नांदोली मेड़तिया के महेन्द्र परिहार एक ऐसे व्यक्ति है, जिन्हें लोग इनकी अपनी वेशभूषा व अपने निराले अंदाज से पहचानते हैं, जिन्हें लोग "मकराना के पिक्चर मेन" के नाम से जानते है । इनका कहना है कि हमारी राजस्थान की पुरुष वेशभूषा धोती-कुर्ता का प्रचलन कम हो गया , मुझे राजस्थानी वेशभूषा पर बहुत गर्व है ,मैं इसे जीवित रखना चाहता हूं । यह जिस भी कार्यक्रम में जाते हैं वहा राजस्थानी वेशभूषा के साथ एक अलग व निराले अंदाज में नजर आते हैं । लोगों की निगाहें इनकी ओर पड़ने लगती है , कोई हंसता है तो कोई कहता है क्या बात है "मकराणा का शूरा"। यह जिस भी व्यक्ति से मिलते है, चाहे जान पहचान वाला हो या  वह इनसे पहली बार मिल रहा हो यह उसके साथ फोटो(सेल्पी) लेना नही भूलते । इनसे मिलने के बाद व्यक्ति को इनका व्यवहार अच्छा लगने लगता है । यह सामाजिक कार्यकर्ता व अच्छे राजनीतिज्ञ भी माने जाते है । इनकी समाजिक व राजनीतिक दृष्टिकोण से समाज में अच्छी पहचान है । यह मकराना विधायक जाकीर हुसैन  गैसावत के बहुत करीबी माने जाते है।  कवि : गजेंद्...

मेघवाल समाज सुधार सेवा समिति, गच्छीपुरा में प्रतिभाओं व भामाशाहों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । 31 दिसम्बर 2023

Image
Sab News Makrana संवाददाता गजेंद्र बिल्लू : 31 दिसम्बर रविवार को गच्छीपुरा मे मेघवाल समाज सुधार सेवा समिति गच्छीपुरा के तत्वावधान में 27वां प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नागौर (डीडवाना-कुचामन) जिले के समस्त मेघवाल समाज की प्रतिभाओं व भामाशाहों का सम्मान किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता RAS भँवरलाल जनागल ने की और आयोजन के मुख्य अतिथि मेङता विधायक लक्ष्मणराम मेघवाल रहे। इस कार्यक्रम को संबोधित ADM रामचंद्र गरवा व राहुल मेघवाल ने किया । समारोह में 66 राजकीय कर्मचारी , 80 विद्यार्थी ,45 भामाशाह, 55 अन्य लोगों का सम्मान किया गया । इस सम्मान समारोह में मेड़ता सिटी विधायक लक्ष्मण मेघवाल, ज्ञान ज्योति फ्री कोचिंग सेंटर, उदयपुर के संस्थापक राहुल मेघवाल , RAS बी.एल. जनागल, समिति के पूर्व सरक्षंक किशनाराम गौड़, पूर्व RMG शाखा प्रबंधक छोटूराम गौड, समिति अध्यक्ष ओंकारलाल भाटी , उपाध्यक्ष रतनलाल तालापा, जगदीश दुबरिया, सचिव देवीलाल बेरवाल , उपसचिव कमल किशोर पिपरालिया, कोषाध्यक्ष धनाराम गौड़, छात्रावास प्रभारी अजय लाडना, मीडिया प्रभारी दिनेश ल...