खूबसूरत नृतकी और राजा
एक हसीन लड़की एक राजा के दरबार में डांस कर रही थी (राजा बदसूरत था) निवेदन के बाद, लड़की ने राजा से, एक सवाल की इजाजत मांगी, राजा ने कहा कि पूछो! लड़की ने कहा कि गुस्ताखी माफ हो सरकार, लेकिन 'जब खुदा हुस्न और खूबसूरती बांट रहा था, तो आप कहां थे? राजा ने गुस्सा नहीं किया, बल्कि मुस्कुराते हुए कहा -'तुम हुस्न की लाइन में खड़ी हुस्न ले रहीं थीं, तो मैं किस्मत की लाइन में खड़ा किस्मत ले रहा था और आज तुम जैसी हुस्नवालियां मेरी गुलाम हैं। राजा ROCKED लड़की SHOCKED इसीलिए किसी शायर ने कहा है ''हुस्न न मांग ''नसीब मांग ऐ दोस्त ''हुस्न वाले अक्सर नसीब वालों के गुलाम हुआ करते हैं.... हुस्न वाले तो अक्सर नसीब वालों के गुलाम हुआ करते है ... " जो भाग्य में है, वह भाग कर आएगा, जो नहीं है, वह आकर भी भाग जाएगा यहाँ सब कुछ बिकता है दोस्तों रहना जरा संभाल के, बेचने वाले हवा भी बेच देते हैं गुब्बारों में डाल के, सच बिकता है, झूट बिकता है, बिकती है हर कहानी, तीनों लोक में फेला है, फिर भी बिकता है बोतल में पानी अब बिक रहा है चाँद, कही गगन बिक न जाये, डर है कही आने वाले द...